बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना के दो मरीज हुए ठीक, नालंदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज

कोरोना वायरस बीमारी का नाम सुनते ही लोगों का दम फूलने लगता था. आज उस विकट परिस्थितियों में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने अपने मेहनत के दम पर कोरोना पॉजिटिव से ग्रसित दो मरीजों को ठीक कर दिया है.

ममममम
मममम

By

Published : Mar 29, 2020, 11:43 PM IST

पटना: नांलदा मेडिकल कॉलेज में इलाजरत कोरोना के दो मरीज ठीक हो गए हैं. गुजरात के जामनगर में रेलवे के कर्मचारी कार्यरत 38 साल के मोहम्मद फैयाज अहमद और स्कॉटलैंड में इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र को.

जिनका इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में चल रहा था. डॉक्टर के सही इलाज से दोनों पॉजिटिव मरीज अब नेगेटिव हो रहे हैं. डॉक्टर ने कहा है कि दूसरी जांच बुधवार को होगी. उसके बाद जो जांच रिपोर्ट आयेगी. उसके बाद डॉक्टर विचार करेंगे.

नालंदा मेडिकल कॉलेज

इसको लेकर डॉक्टर काफी खुश हैं. इस बात की पुष्टि करते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार ने कहा कि हमारे अस्पताल में 800 बेड हैं. जरूरत पड़ी तो सभी वार्ड मरीजों के लिये दे दिया जायेगा. इस अस्पताल में अबतक कोरोनो संदिग्ध मरीज का निबन्धन 189 है. जिसमें 128 मरीजों की जांच नेगेटिव आई. आईसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजो कि संख्या 6 है. जिसमें सही इलाज के दम पर दो मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details