पटना: नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नोडल कोरोना सेंटर के आइसलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पीड़ित दो युवक को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित दोनों युवक का सैम्पल का जांच दूसरी बार आरएमआरआई में कराया गया तो रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. फिर जांच पड़ताल के बाद दोनों पीड़ित को विशेष एम्बुलेंस से उन्हें घर भेजा दिया गया. जहां उसे 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में रखा जाएगा. जिसकी मॉनिटरिंग अस्पताल प्रतिदिन करेगी.
कोरोना वायरस: दो युवक अस्पताल से भेजे गए घर, जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव - coronavirus updates
पटना के दो कोरोना मरीजों की जांच की रिपोर्ट नहीं आई है. जिसमें दोनों युवक कोरोना निगेटिव पाए गए हैं.
पीड़ित युवक फुलवारी शरीफ के बभनपुरा निवासी बताया जाता हैय वह स्कॉटलैंड में कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर चौक थाना क्षेत्र के बटाऊ कुआं निवासी मोहमद फैयाज जो गुजरात में रेलवे कर्मचारी के पद पर है. 19 मार्च को वह अपने घर आया था उसके बाद सर्दी, खासी, बुखार की शिकायत पर युवक एनएमसीएच में इलाज कराने पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने प्रांरंभिक लक्षण के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उसके सैम्पल को जांच के लिए आरएमआरआई में भेजा था. जो पॉजिटिव निकला था.
सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी
बता दें कि दोनों मरीज अस्पताल से छूटते ही लोगों को पहले ये संदेश दिया गया कि मरीज कोरोना निगेटिव है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. वहीं, अन्य लोगों की भी कहा कि गया कि जितना हो सके सोशल डिस्टेंस बनाकर ही काम करें.