पटनाः कोरोना वायरस संक्रमण के नए वैरिएंट 'ओमीक्रोन' (Corona New Variant Omicron) को लेकर देशभर में एहतियात बरते जा रहे हैं. खासकर विदेश से आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस बीच दुबई से पटना लौटे दो यात्री कोविड संक्रमित (Passengers Found Covid Positive returned from Dubai) पाए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर बिहार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये दिशा-निर्देश
ये अलग बात है कि बिहार में अभी कोरोना के नए वैरिएंट के एक भी मामले नहीं मिले हैं, लेकिन स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है. विदेश से आ रहे यात्रियों की जांच के क्रम में रविवार को दुबई से पटना लौटे यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इसके बाद एहतियात के तौर पर दोनों संक्रमितों का दोबारा नमूना लिया गया है. पटना जिला सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने दुबई से लौटे दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि दोनों मरीज दस दिन पहले दुबई से लौटा है. स्वास्थ्य विभाग विदेश से आए लोगों को ट्रैस कर उनका कोविड टेस्ट कर रहा है.