बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रंगदारी मांगने पर 2 पक्षों में भिड़ंत, गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी

​​​​​​​घायल ने बताया कि दुकानदारों से रंगदारी वसूली जाती है, जब पैसा नहीं दिया गया तो मारपीट करने लगे. जिसके बाद गोलियां और डंडे भी चलाए गए.

By

Published : Oct 31, 2019, 11:29 PM IST

रंगदारी मांगने पर 2 पक्षों में हुआ झगड़ा

पटना:प्रदेश में 2 पक्षों के बीच रंगदारी वसूलने को लेकर जमकर झगड़ा हुआ. जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद घायल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

रंगदारी वसूलने में 2 पक्षों के बीच मारपीट
दरअसल, पूरा मामला राजधानी के मसौढ़ी के दाउदपुर मुहल्ले का है. जहां गुरुवार को रंगदारी वसूलने को लेकर 2 पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के बाद गोलियां चलने लगी. इस घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

रंगदारी मांगने पर दो पक्षों में हुआ झगड़ा

जांच में जुटी पुलिस
घायल ने बताया कि दुकानदारों से रंगदारी वसूली जाती है. जब पैसा नहीं दिया गया तो मारपीट करने लगे. जिसके बाद गोलियां और डंडे भी चलाये गये. वहीं घटना के बाद थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और एसडीपीओ सोनू कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details