पटना: नीतीश सरकार ने पिछली कैबिनेट मीटिंग में माता-पिता की देखभाल नहीं करने वाले बच्चों को जेल भेजने का फैसला लिया था, लेकिन इस फैसले पर कांग्रेस में मतभेद है. जहां प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने नीतीश सरकार पर पुराने फैसले को ही नए रूप में लाकर वाहवाही लेने का आरोप लगाया है. तो वहीं कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने तारीफ करते हुई कहा कि यह पूरे देश में सभी राज्यों में लागू होना चाहिए. वहीं, जदयू ने इस फैसले के विरोध करने वाले नेताओं पर निशाना साधा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया. जिसमें माता-पिता की देखभाल नहीं करने वाले बच्चों को जेल भेजने का प्रावधान है. इस पूरे मामले की डीएम सुनवाई करेंगे. जहां सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू के नेता इसे समाज सुधार को लेकर एक बड़ा कदम बता रहे हैं. तो वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार जिस प्रकार से पुरानी योजनाओं का नाम बदलकर अपने नाम से करवा रही है. उसी तरह नीतीश कुमार भी पुरानी योजनाओं को नए ढंग से प्रस्तुत कर वाहवाही लूटना चाहते हैं, यह प्रावधान पहले से है. पहले एसडीओ मामले की सुनवाई करते थे अब नीतीश कुमार ने डीएम के हवाले कर दिया है.