पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में एक साथ दो नवजात की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना को लेकर परिजनों ने अस्पताल के दो एएनएम के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, हंगामें की सूचना मिलने के बाद प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे और समझाने बुझाने की कोशिश करने लगे. काफी समझाने बुझाने के बाद और प्रशासन की टीम पहुंचने पर मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़ें-गया: बात नहीं मानने पर पूर्व मुखिया ने युवक को पीटा, चटवाया थूक, 6 गिरफ्तार
"2 नवजात की मौत की सूचना मिली है. अस्पताल के डॉक्टर और एनएम द्वारा एक बच्चे की मां को रेफर कर दिया गया था. लेकिन जिस अस्पताल में वह पहुंचे उस वक्त उस अस्पताल में डॉक्टर उस समय नहीं थे देर के कारण नवजात की मौत हुई है. हालांकि, परिजनों ने जिस एएनएम पर आरोप लगाया है उसपर पूर्व में भी कई आरोप लग चुके हैं. फिलहाल परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच के क्रम में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."- डॉ. कृष्ण कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी
जानें पूरा मामला
दरअसल बिहटा प्रखंड के श्रीचंदपुर निवासी अमलेश कुमार की पत्नी सोनाली कुमारी और अमित वर्मा की पत्नी चंदा देवी ने बच्ची को जन्म दिया था. लेकिन दोनों की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल की एएनएम सिंदू देवी और मंजू देवी के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वजह से दोनों नवजात की मौत हुई है.