बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना हाइकोर्ट को मिले 2 नए जज, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

पटना हाइकोर्ट (Patna High Court) को दो नए जज मिले हैं. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) ने इन नवनियुक्त जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अब उच्च न्यायालय में जजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है.

नवनियुक्त जजों का शपथ ग्रहण
नवनियुक्त जजों का शपथ ग्रहण

By

Published : Oct 7, 2021, 7:31 PM IST

पटना: गुरुवार कोपटना हाइकोर्ट(Patna High Court) के दो नवनियुक्त जज जस्टिस नवनीत कुमार पाण्डेय (Justice Navneet Kumar Pandey) और जस्टिस सुनील कुमार पंवार (Justice Sunil Kumar Panwar) ने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) ने शाम 4:30 बजे उन्हें शपथ दिलाई.

ये भी पढ़ें: महीनों बाद भी सरकारी आवास खाली नहीं कर रहे कई सेवानिवृत जज, हाइकोर्ट में PIL दाखिल

ये शपथ ग्रहण समारोह पटना हाइकोर्ट शाताब्दी भवन के लॉबी में संपन्न हुआ. इस अवसर पर सीमित संख्या में अतिथि उपस्थित रहे. जिसमें जज, अधिवक्तागण और अधिकारी शामिल थे. पटना हाईकोर्ट अधिवक्ता संघों के पदाधिकारीगण भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

नवनियुक्त जजों का शपथ ग्रहण

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हाइकोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन किया गया. गौरतलब है कि इन नवनियुक्त जजों को हाइकोर्ट में जज बनाये जाने की अधिसूचना केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने जारी की है.

ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट के वकील के घर पर अपराधियों ने की गोलीबारी, 50 लाख की मांगी रंगदारी

इन दो जजों के साथ पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस समेत जजों की संख्या 21 हो गई. जबकि पटना हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं. इस तरह अभी भी जजों के काफी पद रिक्त पड़े हैं. मौजूदा समय में स्वीकृत पद के आधे से भी कम जजों के सहारे मुकदमों की सुनवाई हो रही है. हाइकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश और 18 जज हैं. नवनियुक्त जजों के आने के बाद संख्या 21 हो गई है.

आपको बताएं कि बुधवार को 9 न्यायिक अधिकारियों और वकीलों को हाइकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया. कानून मंत्रालय में न्याय विभाग ने नवनियुक्त न्यायाधीशों के बारे में ट्वीट किया था. सात न्यायिक अधिकारियों और दो वकीलों को पांच उच्च न्यायालयों में नियुक्त किया गया है. चार न्यायाधीशों को झारखंड उच्च न्यायालय और दो को पटना उच्च न्यायालय में नियुक्त किया गया है. पटना हाईकोर्ट में नवनीत कुमार पांडेय और सुनील कुमार पंवार को नियुक्‍त किया गया है. वहीं पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details