पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी केमटोढा गांव में हुई वृद्ध महिला की हत्या (Murder IN Masaurhi) मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए मसौढ़ी एएसपी वैभव शर्मा (Masaurhi ASP Vaibhav Sharma) ने बताया कि हत्या के पीछे संपति विवाद था. जिसमे मृतक महिला का नाती शामिल था. उसी ने सुपारी देकर अपनी नानी की हत्या कराई थी.
यह भी पढ़ें:जमुई : कुंडी से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या या हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बंद कमरे में मिला था महिला का शव:घटना बीते 9 अगस्त की है. जब पुलिस को सूचना मिली कि बंद घर मे एक वृद्ध महिला का शव है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में मृतक महिला दसमंती देवी की पुत्री टेहटा निवासी प्रियंका कुमारी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच में दो लोग शक के घेरे में जिसमे एक आरोपी मृतक महिला का नाती श्रीराम कुमार था और दूसरा सुपारी किलर दीपक दास शामिल था.