बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में नाती ने कराई थी नानी की हत्या, सुपारी किलर के साथ आरोपी गिरफ्तार - Masaurhi Crime News

मसौढ़ी में वृद्ध महिला की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two Murder Accused Arrested In Masaurhi) किया गया है. महिला का नाती ही हत्यारा निकला. जिसने 10 हजार रुपये की सुपारी देकर घटना को अंजाम दिया था. पढ़ें पूरी खबर

मसौढ़ी में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
मसौढ़ी में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2022, 9:07 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी केमटोढा गांव में हुई वृद्ध महिला की हत्या (Murder IN Masaurhi) मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए मसौढ़ी एएसपी वैभव शर्मा (Masaurhi ASP Vaibhav Sharma) ने बताया कि हत्या के पीछे संपति विवाद था. जिसमे मृतक महिला का नाती शामिल था. उसी ने सुपारी देकर अपनी नानी की हत्या कराई थी.

यह भी पढ़ें:जमुई : कुंडी से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या या हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बंद कमरे में मिला था महिला का शव:घटना बीते 9 अगस्त की है. जब पुलिस को सूचना मिली कि बंद घर मे एक वृद्ध महिला का शव है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में मृतक महिला दसमंती देवी की पुत्री टेहटा निवासी प्रियंका कुमारी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच में दो लोग शक के घेरे में जिसमे एक आरोपी मृतक महिला का नाती श्रीराम कुमार था और दूसरा सुपारी किलर दीपक दास शामिल था.

मोबाइल ने खोला हत्या का राज : एएसपी ने बताया कि आरोपी श्रीराम कुमार का मृतक महिला से संपति का विवाद चल रहा था. उसने हत्या करने के लिए दीपक दास को 10 हज़ार की सुपारी दी. दीपक मृतक का पड़ोसी था. वह घटना के दिन रात को छत के रास्ते घर मे घुसा और गला दबाकर दसमंती की हत्या कर दी.

घटना के बाद वह उसका मोबाइल भी लेकर चला गया. उसने मोबाइल से उसका सिम निकाल कर फेंक दिया. उस मोबाइल में उसने अपना सिम लगाकर फोन करने की गलती कर दी, जो पुलिस के अनुसंधान में सामने आ गया. जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पूरे मामले पर से रहस्य का पर्दा उठ गया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details