पटना:राजधानी पटना स्थित एम्स में बुधवार को कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने इसकी जानकारी दी.
पटना: AIIMS में कोरोना से 2 और लोगों की हुई मौत, 15 नए मरीजों की हुई पुष्टि - कोरोना से मौत
पटना स्थित एम्स में बुधवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
डॉ संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में पत्रकार नगर के 75 वर्षीय संत कुमार अमवस्था और पटना के 19 वर्षीय आमीर ईकबाल कि मौत हो गयी. वहीं बुधवार को 15 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें पटना, बेगूसराय, भोजपुर, वैशाली, सहसरा, बक्सर, पुर्वी चंपारण, बांका के मरीज शामिल हैं. जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
दिया गया फेज थ्री का वैक्सीन
इसके अलावा एम्स में बुधवार को 15 व्यक्ति कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं बुधवार को 113 लोगों को फेज थ्री का वैक्सीन दिया गया. जिसके बाद अब तक फेज थ्री का वैक्सीन लेने वालों कि संख्या 422 हो गयी. बता दें कि एम्स में कुल 176 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.