पटना:राजधानी पटना स्थित एम्स में मंगलवार को कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. पटना एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने इसकी जानकारी दी.
पटना: AIIMS में कोरोना से 2 और मरीजों की मौत, मिले 24 नए मरीज - bihar corona update
पटना एम्स में मंगलवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 नए कोरोना के मरीज मिले हैं.
डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में सिवान के 57 वर्षीय रामदेव सिंह और दरौली के 55 वर्षीय श्रीकांत राय की कोरोना से मौत हो गयी है. वहीं मंगलवार को 24 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें अरवल, पटना, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, अररिया, दरभंगा और जहानाबाद के मरीज शामिल हैं.
12 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी
इसके अलावा एम्स में मंगलवार को 12 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि पटना के एम्स में अभी कुल 133 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाजरत हैं.