बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में दो नाबालिगों पर चली गोली, बाइक सवार बदमाशों ने फोन पर दी धमकी - Sabalpur

पटना के नदी थाना क्षेत्र के विष्णु मन्दिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने मामूली विवाद को लेकर दो नाबालिगों को जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान बदमाशों ने गोली भी चलाई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

मामूली विवाद
मामूली विवाद

By

Published : Sep 21, 2021, 11:08 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में (Patna Crime) बैखोफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर (Sabalpur) स्तिथ विष्णु मन्दिर के पास की है. यहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने मामूली विवाद (Minor Dispute) में दो नाबालिग की ओर गोली चलाकर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांट में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -रंगदारी नहीं देने पर बालू माफिया ने नाविक मजदूर को उतारा मौत के घाट

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन युवकों ने अपना वर्चस्व दिखाने को लेकर एक युवक के मोबाइल पर दी गंदी-गंदी गालियां दी और जान से मारने का धमकी दिया. जिसके बाद युवक किसी काम से विष्णु मंदिर पहुंचा ही था कि इस क्रम में बदमाशों ने दोनों को पिस्टल दिखकर डराने लगे और गोली चलाकर जना से मारने की धमकी देने लेगे.

देखें वीडियो

इस दौरान गोली की अवाज सुनकर आसपास की लोगों का भीड़ जुटने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों और पीड़ित ने इस सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. दोनों नाबालिग की पहचान राहुल के रूप में हुई है.

पीड़ित राहुल ने बताया कि मुझे बिते दिनों फोन आया था, जिसमें गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. वहीं, मंगलवार की देर शाम हम दोनों पर जानलेवा हमला हुआ. कुछ युवक हम दोनों को पकड़कर पिस्टल से डरा रहे थे. इस दौरान हम लोगों जान बचाकर वहां से भागे. वहीं, पुलिस का कहना है कि बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें -रिटायर्ड आर्मी सैनिक ने इंजीनियर बेटे पर तानी बंदूक, हाथापाई में चली गोली, हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details