पटनाः छठ पूजा खत्म होते ही अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है. पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पटनाः बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली - patna crime news
दुरूखी स्थित चौबा लाल लेन इलाके में अपराधियों ने युवक के घर का दरवाजा खुलवाकर एक को मुंह में और दूसरे को पैर में गोली मार कर फरार हो गए. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
क्या है पूरी घटना
घटना दुरूखी स्थित चौबा लाल लेन इलाके की है. जहां हथियार से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने जमकर फायरिंग कर दहशत फैला दिया. इसके बाद युवक के घर का दरवाजा खुलवाकर एक को मुंह में और दूसरे को पैर में गोली मार कर फरार हो गए. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है.
अपराधियों की पहचान के लिए छानबीन
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. अपराधियों की पहचान के लिए छानबीन की जा रही है. घायलों के होश में आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी.