पटना: राजधानी में शराब तस्करी के खिलाफ पटना पुलिस का अभियान जारी है. ताजा मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. ऑटो से 205 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गई है.
ये भी पढ़ें : पटनाः नोएडा की महिला से छेड़खानी मामले का जांच करेगा जिला प्रशासन, टीम तैयार
ऑटो से 205 बोतल शराब जब्त
गिरफ्तार दोनों युवक पटनासिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं. पुलिस इनका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिसने बताया कि दोनों शराब तस्कर बाजार समिति इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गये. ऑटो से 205 बोतल विदेशी शराब बरामद किये गये.
इसे भी पढ़ें : लवारिस शवों पर हरकत में आया बिहार पुलिस प्रशासन, नियमानुसार अंत्येष्टि को लेकर SSP और SP को लिखा पत्र
'अवैध रूप से शराब बेचनेवालों की खैर नहीं है. बाजार समिति में शराब की डिलिवरी देने जा रहे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है'.:- सनोवर खान, बहादुरपुर थानाध्यक्ष