पटना: पटना सिटी पुलिस लगातार शराब तस्कर और कारोबारियों के खिलाफधड़-पकड़ अभियानचला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने लॉ कॉलेज के पास से शराब तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया. उक्त आरोपी महिला के पास से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब की बरामदगी हुई.
यह भी पढ़ें: भारी मात्रा में शराब के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
वहीं, आलमगंज के गोसाई घाट से 100 लीटर देसी और विदेशी शराब के साथ एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
गौरतलब है कि बीते 11 अप्रैल की रात पीपा पुल पर शराब की बड़ी खेप के साथ एक युवक को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा था. बता दें कि सीएम के निर्देश के बाद पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है.