पटना:होली के दिन शराब की बिक्री तेजी से होती है लेकिन शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है. शराब की तस्करी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं पटना में होली के दिन शराब की डिलीवरी की जा रही थी. दीघा थाना क्षेत्र के अल्पना सिनेमा रोड से दो शराब तस्कर को अवैध अंग्रेजी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-Holi 2023: कैमूर का होली मिलन समारोह देखिए, बार बालाओं के ठुमके पर युवाओं ने खूब उड़ाये अबीर और गुलाल
दो शराब तस्कर गिरफ्तार:पूरे मामले की जानकारी देते हुए दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने कहा कि दो दिन पहले बबलू नाम के युवक की गाड़ी से कुछ शराब की बोतलें बरामद की गई थीं. पुलिस ने जब बबलू से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह प्रमोद कुमार नाम के शराब माफिया से शराब की खेप खरीदकर जा रहा था. बबलू ने प्रमोद को कॉल कर महंगी और ऊंचे ब्रांड की शराब लाने को कहा था जिसके लिए प्रमोद तैयार हो गया.
"शराब की खेप ले जा रहे युवक के साथ शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है."-राजकुमार पांडे, दीघा थानाध्यक्ष
पुलिस ने बुना था जाल:मौके पर पहले से ही पुलिस सादी वर्दी में थी. पुलिसकर्मियों ने प्रमोद को 65 सौ रुपये दिए और जैसे ही प्रमोद ने अपनी स्कूटी से शराब की बोतलें निकाली वैसे ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. फिलहाल इस पूरे मामले में कुल 11 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की खेप के साथ पुलिस ने दो स्कूटी को भी जब्त करने में सफलता हासिल की है.
होली को लेकर प्रशासन मुस्तैद: गौरतलब है कि होली पर्व के दौरान शराबियों और शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर पटना एसएसपी के द्वारा जारी आदेश के बाद लगातार पटना पुलिस की टीम शराब बेचने वाले और शराब पीकर घूमने वाले शराबियों पर नकेल कसने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में होली की सुबह-सुबह पटना के दीघा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सादी वर्दी में कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा.