पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर सीएम नीतीश के द्वारा की गई समीक्षा बैठक के बाद भी बिहार में शराब मिलने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला राजधानी पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र का है. जहां लोहा पुल के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शराब तस्कर (Two Liquor Smugglers Arrested) को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:छठ खत्म होते ही सक्रिय हो गए शराब तस्कर, 60 लाख रुपए की विदेशी वाइन जब्त
जानकारी के मुताबिक खाजेकलां इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो संदिग्ध युवक को पकड़ा. युवक के ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो बैग से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक शराब की डिलेवरी देने जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों युवकों ने बताया कि किसी को पता न चले, इसके लिये उन्होंने ट्रॉली बैग का सहारा लिया.