बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुणे से पटना पहुंची वैक्सीन की 2 लाख डोज, टीकाकरण में आएगी तेजी - vaccine reached patna

बिहार में कोरोना टीके की कमी के बीच लोगों को राहत देने वाली खबर ये है कि बुधवार को पुणे से इंडिगो विमान से 2 लाख और टीके की डोज पटना पहुंच चुकी है. जिससे बिहार में टीकाकरण में अब और तेजी आएगी.

वैक्सीन डोज
वैक्सीन डोज

By

Published : May 19, 2021, 7:06 PM IST

पटनाःराज्य में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के लोगों को टीका दिया जा रहा है. पटना में कई टीका केंद्रपर लगातार टीके की कमी देखी जा रही थी. लेकिन बुधवार को पुणे से इंडिगो विमान से 2 लाख और टीके की डोज़ पटना पहुंच गई है. जिससे लोगों को अब टीका देने में देरी नहीं होगी.

पटना में टीके की कमी के कारण कई केंद्रों पर टीकाकरण का काम बाधित हो रहा था. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ-साफ कहा था कि टीके की कमी नहीं होगी. लेकिन एक दो दिन में बिहार में कई जिलों में टीके का घोर अभाव देखा जा रहा था.

ये भी पढ़ेंःगोपालगंज जेल में कोरोना 'विस्फोट', दो दिन में 139 कैदी मिले पॉजिटिव

गुरुवार से जिलों में भेजी जाएगी डोज
वहीं, कई केंद्रों पर सरकार को टीकाकरण का कार्य बंद करवाना पड़ा था. लेकिन राहत कि बात ये है कि 2 लाख और टीके का डोज पटना पहुंच चुका है. गुरुवार सुबह से टीके की ये डोज सभी जिलों में पहुंचने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details