बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दिनदहाड़े सुधा बूथ से ढाई लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

अपराधियों ने मौके पर मौजूद शैलेश और सुधा डेयरी कलेक्शन एजेंट धीरेंद्र को हथियार दिखाकर करीब ढाई लाख रुपये लूट लिए. बूथ संचालक ने बताया कि इस घटना में दो बाइक सवार 3 से 4 की संख्या में आये अपराधियों ने लूटपाट की.

PATNA
सुधा बूथ से दिन-दहाड़े ढाई लाख की लूट

By

Published : Nov 28, 2019, 7:27 PM IST

पटना: राजधानी में बढ़ते अपराध को कंट्रोल करने में पुलिस बेबस नजर आ रही है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित एजी कॉलोनी पार्क के पास लूट की बड़ी घटना हुई है. इस बार अपराधियों ने सुधा डेयरी बूथ को अपने निशाने पर लिया. अपराधी दिनदहाड़े हथियार के बल पर बूथ से ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस

लूटपाट करने आये अपराधियों ने सुधा बूथ काउंटर पर मौजूद कलेक्शन कर्मी के कपड़े तक उतरवा लिए. सुधा बूथ संचालक शैलेश कुमार ने बताया कि वो पिछले 20 वर्षों से सुधा बूथ चला रहे हैं. गुरुवार दोपहर संचालक अपनी दुकान पर बैठे थे, उसी समय सुधा डेयरी के कलेक्शन एजेंट धीरेंद्र बूथ पर कलेक्शन करने पहुंचे थे. इसी दौरान अपराधी ग्राहक बन कर बूथ के अंदर घुसे. लस्सी पीने के बाद मौका देख दूसरे साथियों को बुला लिया.

ये भी पढ़ेंःआमरण अनशन पर बैठे उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत बिगड़ी, दिया जा रहा है ऑक्सीजन

मास्क लगाए अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
अपराधियों ने मौके पर मौजूद शैलेश और सुधा डेयरी कलेक्शन एजेंट धीरेंद्र को हथियार दिखाकर करीब ढाई लाख रुपये लूट लिए. बूथ संचालक ने बताया कि इस घटना में दो बाइक सवार 3 से 4 की संख्या में आये अपराधियों ने लूटपाट की. पीड़ित के मुताबिक पूरी घटना को मास्क लगाए अपराधियों ने अंजाम दिया है.

पटना में हथियार के बल पर लूट

अपराधियों को पुलिस ने किया चिन्हित
घटना की जानकारी मिलते ही शास्त्री नगर थाना और दीघा थाने की पुलिस के साथ डीएसपी राकेश कुमार प्रभाकर पहुंचे. डीएसपी ने घटनास्थल पर छानबीन की. पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही लूटपाट करने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details