बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः आज भी पहुंचेगी सिर्फ दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 3300 लोग आएंगे बिहार

बिहार में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आने वाले लोगों में सबसे ज्यादा गुजरात से हैं. उसके बाद महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटका, दिल्ली जैसे राज्यों से लाखों की संख्या में लोग बिहार पहुंच चुके हैं.अधिकारियों के मुताबिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को अब बंद कर दिया जाएगा.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन
श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : Jun 9, 2020, 10:28 AM IST

पटनाः दूसरे राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लाखों की संख्या में लोग बिहार लौट चुके हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार अब तक 1,505 पांच ट्रेन से 21 लाख से अधिक लोग बिहार आएं हैं. अब ट्रेनों की संख्या काफी कम हो गयी है. 8 जून को भी सिर्फ दो ट्रेन आईं थी और 9 जून को भी 2 राज्यों से दो ट्रेनें आ रही हैं. जिनसे 3,300 लोग बिहार पहुंचेंगे.

आज बिहार पहुंचने वाली हैं 2 ट्रेनें
राजस्थान से एक ट्रेन 1,650 लोगों को लेकर पहुंचेगी. जबकि तमिलनाडु से भी एक ट्रेन 1,650 लोगों को लेकर बिहार पहुंचेगी. 3 मई के बाद आने वाली ट्रेनों में लगातार आज दूसरा दिन है जब केवल दो ट्रेनें बिहार पहुंच रही हैं. ज्यादातर आने के इच्छुक लोग बिहार पहुंच चुके हैं. ऐसे में बिहार सरकार की ओर से अब इन ट्रेनों को बंद करने की तैयारी भी हो रही है. लेकिन पहले से जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है उन्हीं लोगों को संबंधित राज्यों से समन्वय कर लाया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बंद कर दी जाएंगी अब स्पेशल ट्रेनें
बिहार सरकार के अधिकारियों के अनुसार अब काफी कम संख्या में लोग बच गए हैं और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा. वहीं रेलवे की ओर से भी बड़ी संख्या में ट्रेनें चलाई जा रही है. इसलिए दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को अब बिहार आने में कोई परेशानी भी नहीं है.

ये भी पढ़ेंःशिक्षा में सबसे पीछे बिहार में शुरू हुआ देश का पहला वर्चुअल चुनावी प्रचार, नीतीश कुमार ने दिया डिजिटल कैंपेन का निर्देश

सबसे ज्यादा गुजरात से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन
बिहार में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आने वाले लोगों में सबसे अधिक गुजरात से हैं. उसके बाद महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटका, दिल्ली जैसे राज्यों से लाखों की संख्या में लोग बिहार पहुंचे हैं. बिहार के अंदर भी बॉर्डर इलाकों से विशेष ट्रेन चलाई गई. 3 मई से लेकर लॉक डाउन के दौरान लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलती रही. कई दिनों तक 100 से अधिक ट्रेनें बिहार पहुंची. लेकिन अब पिछले 10 दिनों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या 10 से कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details