पटना: फतुहा थाना क्षेत्र के मालबीघा गांव के पास एनएच 30A पर वैगनआर कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया.
नालंदा से आ रही थी कार
कार क्षतिग्रस्त होने से चालक का शव कार में बुरी तरह फंस गया. पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से कार को काट कर शव को बाहर निकाला गया. मिली जानकारी के अनुसार कार नालंदा के नगरनौसा से पटना की ओर जा रही थी. पुलिस ने दोनों मृतक की पहचान नालंदा जिले के नगरनौसा के निवासी 22 वर्षीय सुबोध कुमार और 24 वर्षीय हिमांशु कुमार के रूप में किया है.