बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कार और ट्रक की भीषण टक्कर में दो की मौत, ट्रक चालक मौके से फरार - पटना सिटी में सड़क हादसे में दो की मौत़

पटना सिटी में वैगनआर कार और ट्रक की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक की पहचान नालंदा जिले के नगरनौसा के निवासी के रूप में की गई है.

Two killed in road accident in patna city
कार और ट्रक की भीषण टक्कर में दो की मौत

By

Published : Mar 5, 2020, 2:34 PM IST

पटना: फतुहा थाना क्षेत्र के मालबीघा गांव के पास एनएच 30A पर वैगनआर कार और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया.

नालंदा से आ रही थी कार
कार क्षतिग्रस्त होने से चालक का शव कार में बुरी तरह फंस गया. पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से कार को काट कर शव को बाहर निकाला गया. मिली जानकारी के अनुसार कार नालंदा के नगरनौसा से पटना की ओर जा रही थी. पुलिस ने दोनों मृतक की पहचान नालंदा जिले के नगरनौसा के निवासी 22 वर्षीय सुबोध कुमार और 24 वर्षीय हिमांशु कुमार के रूप में किया है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:श्रवण कुमार से बोले अब्दुल बारी सिद्दिकी- पता नहीं किसने आपको संसदीय कार्यमंत्री बना दिया

ट्रक चालक मौके से फरार
पुलिस ने बताया कि ट्रक सीमेंट फैक्टरी में जा रही थी. इसी दौरान कार गलत साइड से आ रही थी. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details