बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने मेडिविजन अस्पताल के दो मालिकों को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ाया, छपरा में हुई बरामदगी

बीते मंगलवार को एक अस्पताल के अपहृत दो मालिकों को पटना पुलिस ने सारण पुलिस की मदद से बरामद कर लिया है. साथ ही एक महिला सहित तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.

पटना में दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
पटना में दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 9:08 AM IST

पटना/छपरा:राजधानी पटना (Patna Crime News) के कंकड़बाग से बीते मंगलवार को एक अस्पताल के दो मालिकों का किडनैप हुआ था. किडनैपर्स ने फिरौती की रकम के तौर पर चार लाख रुपये की मांग की थी. इस मामले के तार सारण जिले से जुड़े थे. मामले की तफ्तीश के बाद बुधवार की देर शाम सारण जिले के डेरनी थाना इलाके के एक गैराज से दोनों को बरामद कर लिया गया. वहीं, पटना पुलिस ने सारण पुलिस की मदद से एक महिला सहित तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.(Three Kidnappers Arrested In Chapra) पटना की कंकड़बाग पुलिस गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं को पटना लेकर आ गई है और उनसे पूछताछ में जुटी है.

यह भी पढ़ें:पटना: पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अगवा युवक को किया बरामद, तीन गिरफ्तार

अपहरणकर्ताओं से पूछताछ में जुटी पुलिसःपुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में गलता है कि एम्बुलेंस संचालक से विवाद में अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था. एक महिला सहित तीन अपहरणकर्ताओं को सारण पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है, इनसे अभी पूछताछ की जारी है. इसके बाद ही अपहरण की असल वजह का पता चल जपाएगा.

बीच सड़क से उठा ले गए थे किडनैपर्स: बता दें कि पटना केमेडिविजन अस्पताल के दो मालिकों को किडनैपर्स मंगलवार को बीच सड़क से उठाकर ले गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किडनैपर्स चार पहिया वाहन से आए थे और बाइक के आगे गाड़ी लगाकर उसे अपहरण कर फरार हो गए. इस मामले की शिकायत पीड़ित के परिजनों ने कंकड़बाग थाने में की थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच दो किडनैपर्स के छपरा में गिरफ्तार होने की सूचना मिली. बाद में कंकड़बाग पुलिस छानबीन करते हुए सारण पुलिस की मदद से एक महिला सहित तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Sep 15, 2022, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details