बिहार

bihar

बिहार में दो IPS अधिकारियों का तबादला, 2 DIG को मिला अतिरिक्त प्रभार

By

Published : May 31, 2022, 9:54 PM IST

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (Transfer of IPS in Bihar) किया गया है. बिहार सरकार के 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं दो को अतिरिक्त प्रभार मिला है. देखें पूरी लिस्ट..

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

पटना: बिहार में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला (IPS officers transferred in Bihar)हुआ है.बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य सरकार ने 2 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. वहीं, दो डीआईजी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया गया है. बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर ये ट्रांसफर पोस्टिंग अहम मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार में 4 IAS अधिकारियों का तबादला.. 14 अधिकारी बने उप विकास आयुक्त

आईपीएस अधिकारियों का तबादला: जानकारी के मुताबिक 2005 बैच के पुलिस अधिकारी क्षत्रनील सिंह को मुजफ्फरपुर से डिहरी ऑन सोन, शाहाबाद क्षेत्र में पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है. वहीं, 2005 बैच के पी. कनन, उप महानिरीक्षक निगरानी पटना से सारण क्षेत्र के डीआईजी बनाए गये हैं. वहीं, अररिया के सुबोध कुमार को सीतामढ़ी का डीएसपी बनाया गया है.

2006 बैच के आईपीएस अधिकारी गरिमा मलिक, जो अभी अपराध अनुसंधान विभाग, पटना में पुलिस उप महानिरीक्षक की पद पर थीं, उन्हें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (केन्द्रीय मंडल) पटना, में पुलिस उप महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा 2004 बैच के आईपीएस अदिकारी पंकज सिन्हा, जो वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक, तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (उत्तरी मंडल), मुजफ्फरपुर का महानिरीक्षक बनाया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details