पटनाः जिले में आपसी विवाद में जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. घटना दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के भीमनीचक गांव की है. जहां मामूली विवाद बढ़ जाने के कारण दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने धरदार हथियार से दो भाईयों को मार कर घायल कर दिया.
पटनाः आपसी विवाद में जानलेवा हमला, 2 लोग बुरी तरह घायल - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पड़ोसी के साथ मामूली विवाद को लेकर गाली गलौज हुई और मामला काफी बढ़ गया. जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने दोनों भाईयों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
मामूली विवाद में हुई मारपीट
घायल की पहचान शंकर ठाकुर और रिपु ठाकुर के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पड़ोसी के साथ मामूली विवाद को लेकर गाली गलौज हुई और मामला काफी बढ़ गया. जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने दोनों भाईयों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
ग्रामीणों ने किसी तरह झगड़े को शांत कराकर घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.