बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, 2 घायल - बंदर बगीचा के पास दो बाइक सवार घायल

घटना के बारे में पालीगंज थाना के एसआई ने बताया की महाबलीपुर की तरफ से पुलिस बल गस्ती कर थाना वापस लौट रही थी. इसी दौरान बंदर बगीचा के पास दो बाइक सवार घायल अवस्था में मिला. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से पुलिस वाहन से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 20, 2020, 12:39 AM IST

पटना (पालीगंज):पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के पालीगंज-अरवल मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय के मदद से पुलिस ने पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है.

'वाहन चालक फरार'
घायल दोनों युवकों की पहचान दुल्हिन बाजार के दयालचक गांव निवासी अनुज कुमार और राजू कुमार के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजू और अनुज बाइक से महाबलीपुर से अपने गांव वापस जा रहे थे. इसी दौरान पालीगंज-अरवल मुख्य मार्ग के बंदर बगीचा के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार होने में सफल हो गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे मेंपालीगंज थाना एसआई सुदर्शन झा ने बताया की महाबलीपुर की तरफ से पुलिस बल गस्ती कर थाना वापस लौट रही थी. इसी दौरान बंदर बगीचा के पास दो बाइक सवार घायल अवस्था में मिला. जिसे स्थानीय लोगों के मदद से पुलिस वाहन से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के अनुसार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी थी. वाहन चालक फरार है. फिलहाल वाहन चालक और ट्रैक्टर के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details