पटना:बिहार में जून का महीना तबादलों वाला महीना है. सभी विभागों में इसकी तैयारी तेजी से चल रही है. कई विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग शुरू भी हो गई है. इसी क्रम में 2 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
यह भी पढ़ें-Bihar STET 2019: 22 जून तक जारी हो सकता है साइंस, उर्दू और संस्कृत का रिजल्ट
सामान्य प्रशासन विभाग ने उसकी सूचना जारी कर दी है. पंचायती राज विभाग के विशेष सचिव हरेंद्र नाथ दुबे को अगले आदेश तक निदेशक पंचायती राज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लघु जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव गोपाल मीणा को निदेशक खान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
22 अंचलाधिकारी का हुआ तबादला
दूसरी ओर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 22 अंचलाधिकारी का तबादला किया है. विभाग की ओर से निकाली गई अधिसूचना में यह पदस्थापन अगले आदेश तक के लिए है. 30 जून तक सभी को अपने पहले वाले स्थान से हट जाना है.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया 22 अंचलाधिकारी का तबादला. यह भी पढ़ें-Government Jobs: रक्षा मंत्रालय से लेकर सेना में निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन