पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब काफी तेज हो गई है. मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. आईएएस अधिकारियों को भी कोरोना वायरस ने अपना शिकार बना लिया है. आईएएस विजय रंजन चार दिनों पूर्व पटना एम्स में भर्ती हुए थे, मंगलवार को उनका देहांत हो गया. वहीं, वैशाली के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ललन कुमार राय की भी कोरोना से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें -'कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बिहार में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन की संभावना नहीं'
बताया जाता है कि आईएएस विजय रंजन चार दिनों पूर्व पटना एम्स में भर्ती हुए थे, मंगलवार को उनका देहांत हो गया. विजय रंजन, पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे. इसी साल के अंत में वो रिटायर्ड होने वाले थे. साथ ही एक सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार की भी मौत कोरोना से हो गई है. वहीं, पीएमसीएच के प्राचार्य डॉक्टर विद्यापति चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके बाद वो होम आइसोलेशन में चले गए हैं.
बिहार में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,157 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जो इस साल एक दिन में मिले मामलों में रिकार्ड है. इसके साथ ही राज्य में इस साल पहली बार सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार को भी पार कर गई है. राजधानी पटना में शनिवार को सबसे अधिक 1,205 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
यह भी पढ़ें -बिहार पंचायत चुनाव 2021: आज दिल्ली में भारत और राज्य निर्वाचन आयोग की अहम बैठक, हो सकता है फैसला
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के पिछले 24 घंटे में 4,157 मामले सामने आए हैं जबकि इसी दौरान 1,047 लोग कोरोना से संक्रमणमुक्त भी हुए हैं. राज्य में अब तक 2.68 लाख से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 92.50 प्रतिशत है.
कोरोना के 4,157 नए मरीज
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,157 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20,148 पहुंच गई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग जांच की गति को तेज करने में जुटा है. पिछले 24 घंटे के दौरान 93,523 नमूनों की जांच की गई.
यह भी पढ़ें -पटना: डाकबंगला चौराहे पर स्थित इंडियन ऑयल के दफ्तर में लगी आग, घंटों धू-धू कर जलता रहा कार्यालय
पटना में मिले 1,205 संक्रमित
मंगलवार को मिले नए मरीजों में पटना में सबसे अधिक 1,205 मामले सामने आए हैं. गया में 250, भागलपुर में 346, जहानाबाद में 175, मुजफ्फरपुर में 218, सारण में 171, सहरसा में 111, मुंगेर में 96, बेगूसराय में 93, रोहतास में 92 तथा पश्चिम चंपारण में 87 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 1,630 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.