बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित जिलों में सड़क निर्माण के लिए 200 करोड़ की स्वीकृति- नितिन नवीन

औरंगाबाद, गया और बांका जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में भी अब अच्छी सड़कें जल्द ही देखने को मिलेगी. जिसके लिए केंद्र की ओर से 200 करोड़ रुपये की योजनाओं की स्वीकृति मिल गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

मन्ेन
्ेन

By

Published : Oct 6, 2021, 2:30 PM IST

पटना:बिहार पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने बताया कि नक्सल प्रभावित जिला औरंगाबाद गया और बांका में 200 करोड़ की योजनाओं (Road Construction Plan Approved) को केंद्र ने स्वीकृति दे दी है. इन तीनों जिलों में सड़क निर्माण कराया जाएगा. इस योजना को लेकर नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है.

इसे भी पढ़ें:बिहार में सभी पुलों का बनाया जा रहा है 'हेल्थ कार्ड', सरकार ने गिनाए ये फायदे

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में कई नक्सल प्रभावित जिले हैं. जहां सड़क निर्माण करवाना बाकी है. इसे लेकर केंद्र सरकार से सहायता मांगी गई है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार सहायता जरूर करेगी. जमुई जिले में भी सड़क निर्माण समेत कई योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:बिहार में सड़कों की स्थिति होगी और बेहतर, भारतमाला के तहत 8 NH परियोजनाओं को मिली केंद्र की सहमति

बता दें कि नितिन नवीन ने महागठबंधन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि बिहार में होने वाले उपचुनाव में इस बार एनडीए की जीत होगी. महागठबंधन में कांग्रेस और राजद नूरा कुश्ती कर रहा है. वह तो सिर्फ दिखाने के लिए ही अलग-अलग उम्मीदवार दिया है. वास्तविकता यह है कि अभी भी कांग्रेस राजद की पिछलगु बनी हुई है. जिस तरह तेजस्वी यादव लालू यादव, उसे चलाते हैं कांग्रेस उसी तरह बिहार में चल रही है. जनता सब कुछ देख रही है और इस बार भी उपचुनाव में दोनों को मुंह की खानी पड़ेगी.

'नक्सल प्रभावित जिले को 200 करोड़ रुपये योजनाओं की स्वीकृति मिली है. जिसमें औरंगाबाद में करीब 86 किलोमीटर की 91 करोड़ की योजना स्वीकृत हुई है. गया में 40 किलोमीटर के लिए 40 करोड़ की योजना स्वीकृत हुई है. इसके साथ ही बांका में 61 कीलोमीटर की 72 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत हुई है. कुल करीब 202 करोड़ रुपये की योजना को केंद्र सरकार ने नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए मंजूर किया है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को विशेष अभार व्यक्त करते हैं.'-नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details