पटना: जिले के बिहटा के सदिसोपुर गांव में प्रवासी मजदूर के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें मुखिया सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
कोरोना दहशत: प्रवासी मजदूर को लेकर गांव के 2 गुटों में हिंसक झड़प, मुखिया सहित कई लोग घायल - lock down
बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने मारपीट की घटना में मुखिया सहित दर्जनों लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम बिहटा थाना क्षेत्र में सदिसोपुर रेलवे स्टेशन पर पैदल जा रहे कुछ सहरसा के प्रवासी मजदूर को रोकने और छोड़ने को लेकर पंचायत के दो पक्षों में विवाद हो गया. कुछ ग्रामीण कोरोना के डर से उन्हें रोकना, तो कोई छोड़ देना चाहता था. इस विवाद में खूब लाठी डंडे सहित गोलीबारी भी हुई. इसमें मुखिया सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को दानापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.
'सभी दोषियों पर की जाएगी कार्रवाई'
घटना की सूचना पर बिहटा और नेउरा थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पंहुचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने मारपीट की घटना में मुखिया के घायल होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि जांच के बाद सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.