रामगढ़/पटना: धोखे से दो नाबालिग लड़कियों को पटना से रजरप्पा लाया गया, जहां किसी तरह दोनों लड़कियों ने होटल से कमरे से भाग कर अपनी आबरू बचाई. अपनी हिम्मत के बल पर ये बच्चियां सेक्स रैकेट की दलदल में फंसने से बच गईं. फिलहाल, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की पहल पर दोनों लड़कियों को रजरप्पा की महिला थाना पुलिस को सौंपा गया है. महिला थाना ने दोनों लड़कियों को बाल कल्याण समिति के जिम्मे सौंप दिया है.
ले जाया जा रहा था कोलकाता
जानकारी के अनुसार रजरप्पा के होटल में 1 महिला, 2 पुरुषों ने इन बच्चियों को पटना से लाकर रखा था. वो इन्हें कोलकाता लेकर जा रहे थे. दरअसल, दोनों किशोरियों को महिला काम देने के नाम पर उनके घर पटना (बिहार) से कोलकाता ले जा रही थी. दोनों किशोरियों को रजरप्पा के एक होटल के कमरे में ठहराया गया. किशोरियों को पटना से आए लोगों से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा गया. जब इन लड़कियों ने मना किया तो उनके साथ महिला ने मारपीट की. इसके बाद दोनों किशोरियां किसी तरह होटल के कमरे से निकलकर होटल परिसर से बाहर निकली और वहां से पटना जाने के लिए बस में बैठाने के लिए आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें-झारखंड जल्द बनेगा टूरिज्म हब, हेमंत सरकार तैयार कर रही है पर्यटन नीति