बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना की इन दो बेटियों ने समझा गरीबों का दर्द , रोजाना खुद से बनाकर बांटती हैं खाना

पटना की दो लड़कियां रोजाना कभी पूरी-सब्जी, कभी रोटी-सब्जी तो कभी बिरयानी बनाकर पटना के भूतनाथ रोड से गांधी मैदान तक जरूरतमंदों के बीच बांटती हैं.

पटना की बेटियां
पटना की बेटियां

By

Published : Jun 1, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 4:45 PM IST

पटनाः पूरे देश में कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना मजदूरी करने वाले और रोजाना कमाने खाने वाले लोग इस दौरान काफी परेशान हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार के आदेश के बाद जगह-जगह आपदा प्रबंधन की ओर से खाने का इंतजाम किया गया था. कई सामाजिक संस्थाएं भी इस काम में लगी हुईं हैं. इसी दौरान पटना की दो लड़कियों की तस्वीर सामने आई है जो रोज गरीबों के बीच जाकर खाना बांटती हैं.

गरीबों को खाना देती ऐश्वर्या

जरूरतमंदों के लिए खुद से बनाती हैं खाना
ये दोनों लड़कियां सपना और ऐश्वर्या रोजाना खुद से खाना बनाती हैं और पैक करने के बाद उसे गाड़ी में भरकर निकल जाती हैं. इसके बाद ये लड़कियां जहां-तहां रोड पर बैठे रिक्शा चालक, ठेला चालक और भीख मांग कर गुजरा करने वाले जरूरतमंदों के बीच पहुंचती हैं और उन्हें खाना खिलाती हैं. ये रोजाना कभी पूरी-सब्जी, कभी रोटी-सब्जी तो कभी बिरयानी बनाकर पटना के भूतनाथ रोड से गांधी मैदान तक जरूरतमंदों के बीच बांटती हैं.

ये भी पढ़ेंःग्राउंड रिपोर्ट : हमेशा गुलजार रहने वाले सब्जी मंडी में नहीं लौटी रही रौनक

खुद के इकट्ठे पैसे से कर रही लोगों की सेवा
सपना और ऐश्वर्या ने बताया कि हमलोग जब से देश में आपदा की स्थिति है, उस समय से जरूरतमंदों को खाना खिला रहे हैं. जब तक देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी तब तक हम लोग जरूरतमंदों को खिलाते रहेंगे. यह हमलोग अपने इकट्ठे पैसे से लोगों की सेवा करते हैं. साथ-साथ इन दोनों ने लोगों से अपील भी की कि जरूरतमंदों की जरूरत के लिए बढ़-चढ़कर आगे आएं और सहयोग करें.

Last Updated : Jun 2, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details