बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो दोस्तों को मौत, परिवार में पसरा मातम - Patna News

पटना में दो दोस्तों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. दोनों पानी भरे गड्डे में स्नान करने गये थे. पैस फिसलने से दोनों की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों दोस्त की मौत से गांव में मातम पसर गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में दो दोस्तों की मौत
पटना में दो दोस्तों की मौत

By

Published : Jul 4, 2023, 8:34 PM IST

पटना:राजधानी पटना के जानीपुर में गांव के बाहर बने गड्ढे में नहाने गए दो छात्र की डूबने से मौत हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बरामद कर लिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाके में मातम पसर गया. सूचना पर जानीपुर थाने की पुलिस पहुंच कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. घटना की पुष्टि करते हुए जानीपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों की मौत नहाने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से हुई है.

ये भी पढ़ें: Patna News: मवेशी नहलाने के दौरान दो भाईयों की डूबने से मौत

दोनों दोस्त की डूबने से मौत:गांव के लोगों ने बताया कि जानीपुर थाना के कोरियामा गांव में मंगलवार की सुबह इंटरमीडिएट का छात्र मनीष कुमार 17 वर्ष अपने दोस्त प्रियांशु कुमार 13 वर्ष के साथ नहाने गया था. गांव के लोगों ने बताया कि गांव के बाहर एक जगह पर मिट्टी कटाव से काफी बड़ा गड्ढा बना है. बरसात के कारण उस गड्ढे में काफी पानी भरा था. मंगलवार को नहाने के दौरान मनीष कुमार एवं प्रियांशु कुमार के पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से दोनों की मौत हो गई.

गांव में पसरा मातम:घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों के शव को गड्ढे से निकालकर एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पूरे कोरियामा गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी जानीपुर थाने को दी.

"मनीष कुमार इंटरमीडिएट का छात्र था और अपने दोस्त के साथ नहाने गया था. पैर फिसलने के कारण दोनों बच्चा गहरे पानी में चला गया और डूबने से मौत हो गई."-ललन कुमार, पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details