पटना:इन दिनों में बिहार में अपराध (Two farmers shot dead in Patna) की वारदात बढ़ गई हैं. आए दिन हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं सामने आती ही रहती हैं. राजधानी पटना में भी यही आलम है, जहां शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता हो जब गोलीबारी न होती हो. अभी पार्किंग को लेकर फायरिंग का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर पटनासिटी में डबल मर्डर ने लोगों को दहशत में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें:Patna Violence: जेठूली गांव में धारा 144 लागू, 50 राउंड फायरिंग में 3 की हुई थी मौत, कई घायल
दो किसानों की गोली मारकर हत्या:पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बाईपास नहर के पास दो लोगों की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों पर ईंट-पत्थर से भी हमला किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बाईपास थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभी तक कत्ल की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
डबल मर्डर से दहशत में लोग:दोनों मृतक किसान मेहंदीगंज के रहने वाले बताए जाते हैं. मृतकों की पहचान राजेश मेहता और संजीव कुमार उर्फ कक्कू मेहता के रूप में हुई है. डबल मर्डर से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं लोग इस दोहरे हत्याकांड की वारदात से आक्रोशित हैं और आरोपियों की फौरन गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
पटना में अपराध की वारदात बढ़ीं:राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों में अपराध की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पिछले हफ्ते ही पटना सिटी के जेठूली गांव में पार्किंग को लेकर विवाद के बाद दो पक्षों में गोलीबारी हुई थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हैं. हालात इस कदर खराब हो गए कि भारी संख्या में पुलिस बलों को वहां तैनात किया गया. कई दिनों बाद भी गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.