रांचीः रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से शनिवार को तीन लोगों को मिलने की अनुमति होती है. इसी कड़ी में पूर्व सांसद अर्जुन राय और जगदानंद सिंह रिम्स पहुंचे और लालू का हालचाल जाना.
मुलाकात करने के बाद पूर्व सांसद अर्जुन राय ने बताया कि जिस प्रकार से लालू यादव जैसे बड़े नेता को साजिश के तहत जेल में बंद कर सताया जा रहा है और एक सप्ताह में सिर्फ 3 लोगों को मुलाकात करने की अनुमति दी जा रही है, ये निश्चित रूप से सरकार की दमनकारी रवैये को दिखाता है.
तेजस्वी यादव बनेंगे मुख्यमंत्री
अर्जुन राय ने चुनाव को लेकर बताया कि भले ही उपचुनाव में सभी पार्टियां अलग-अलग होकर चुनाव लड़ रही हों, लेकिन बिहार में होने वाले 2020 के विधानसभा चुनाव में सब एकजुट होकर चुनाव लड़ने का काम करेंगे और तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे.
राज्य सरकार संवेदनहीन
लालू यादव से मिलने पहुंचे दूसरे शख्स के रूप में पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने भी लालू से मुलाकात करने के बाद सरकार पर कई सवाल उठाए. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से पिछले दो सप्ताह से लालू यादव जैसे बड़े नेता का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी नहीं किया जा रहा है, इससे यह दर्शाता है कि राज्य सरकार संवेदनहीन हो चुकी है वह अपने दायित्वों को निभाने से पीछे हट रही है.
राजद सुप्रीमो से मिलकर लौटते सांसद राजद लहराएगा परचम
जगदानंद सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल एक बार फिर से अपना परचम लहराएगा, साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने षडयंत्र रच कर जीतने का काम किया है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जनसभाओं में लोग तक नहीं पहुंच रहे थे. भारतीय जनता पार्टी ने षड्यंत्र रच कर लोकतंत्र में ठगने का काम किया है, जिसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में जनता जरूर देगी.