बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन में फंसे दो यूरोपियन टूरिस्ट, अपने देश जाने के बजाय बिहार रहना ही कर रहे पसंद

बिहार भ्रमण के दौरान देश में लॉक डाउन लागू हो गया और ऐसी स्थिति में इन्हें इनकम टैक्स स्थित होटल अशोका में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया. दोनों यूरोपियन टूरिस्टों का क्वॉरेंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है. मगर अभी वह अपने देश जाने के बजाय बिहार में ही रहना पसंद कर रहे हैं.

By

Published : May 6, 2020, 8:19 PM IST

biharbihar bihar bihar
bihar

पटनाःकोरोना संक्रमण के दौर में बिहार में दो यूरोपियन टूरिस्ट फंसे हुए हैं. एक अमेरिका के निवासी स्टीफन क्रेमर है, जिनकी उम्र 65 वर्ष है, तो दूसरे यूक्रेन के रहने वाले डिमायट्रो सनिडा है. जिनकी उम्र 25 वर्ष है. यह दोनों भारत घूमने आए हुए थे.

बिहार में दो यूरोपियन टूरिस्ट फंसे
बिहार भ्रमण के दौरान देश में लॉक डाउन लागू हो गया और ऐसी स्थिति में इन्हें इनकम टैक्स स्थित होटल अशोका में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया. दोनों यूरोपियन टूरिस्टों का क्वॉरेंटाइन पीरियड खत्म हो चुका है. मगर अभी वह अपने देश जाने के बजाय बिहार में ही रहना पसंद कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार में ही रहना पसंद कर रहे यूरोपियन टूरिस्ट
पटना के सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि दोनों टूरिस्ट स्वस्थ हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को अपने देश जाने की इजाजत दे दी है. मगर दोनों ने अभी फिलहाल अपने देश जाने से इंकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है और ऐसे में इंटरनेशनल फ्लाइट बंद है. टूरिस्टो को वापस बुलाने के लिए उनकी देश से अभी कोई पहल नहीं हुई है और ना ही वह अभी के समय अपने देश जाना चाह रहे हैं.

बिहार में ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहेटूरिस्ट
डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि टूरिस्टों का कहना है कि वह बिहार में ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उनके देश में अभी हालात कोरोना वायरस के कारण बहुत खराब है. टूरिस्ट जब तक उनके देश में हालात ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक बिहार में ही रहना चाहते हैं और उनका साफ कहना है कि बिहार के हालात अभी उनके यहां की तुलना में काफी ज्यादा ठीक है.

वहीं, राजकिशोर चौधरी ने बताया कि दोनों टूरिस्टों को यहां का देसी खाना भी काफी पसंद आ रहा है और होटल में देसी खाना ही खा रहे हैं. टूरिस्टों की ओर से अभी तक होटल की व्यवस्था और खाने पीने को लेकर किसी प्रकार का कोई शिकायत नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details