बिहार

bihar

समस्तीपुर के सिविल सर्जन समेत 2 और डॉक्टरों की मौत, अब तक 5 डॉक्टर हुए कोरोना के शिकार

By

Published : Jul 22, 2020, 3:12 PM IST

राज्य में आम लोगों को कोरोना से बचाने वाले डॉक्टर खुद अब कोरोना का शिकार हो रहे हैं. बुधवार को कोरोना के कारण 2 और डॉक्टरों की मौत हो गई.

Uu
Hu

पटना: राजधानी पटना के एम्स अस्पताल में अब तक कोरोना से पांच डॉक्टरों की मौत हो गई है. बुधवार की सुबह डॉ. आर आर झा की मौत के बाद डॉ. जी एन दास की भी मौत हो गई, जो राजीव नगर पटना के रहने वाले थे. इन दोनों डॉक्टर की मौत के बाद डॉक्टर महकमा हिल गया है.

एम्स में सिविल सर्जन की मौत
डॉ. आर आर झा समस्तीपुर के सिविल सर्जन थे, जो पिछले 6 दिनों से कोरोना इलाज के लिये पटना एम्स में भर्ती थे. बिहार में कोरोना से अब तक 5 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है.

'गंभीर स्तिथि में थे दोनों डॉक्टर्स'
समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. आर आर झा से पहले 4 अन्य चिकित्सकों की भी मौत कोरोना से हो चुकी है. एम्स के नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सुबह में डॉ. आर आर झा कि मौत हो गई. वहीं, दूसरे डॉक्टर जीएन दास की भी मौत हो गई. दोनों डॉक्टरों की स्थिति काफी गंभीर थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details