पटना: केंद्र सरकार ने जनवरी 2023 के लिए चैंपियन ऑफ चेंज डेल्टा रैंकिंग (Champion of Change Delta Ranking) जारी कर दिया है. नीति आयोग ने देश के अल्पविकसित 112 आकांक्षी जिलों के लिए यह रैंकिंग जारी की है. खास बात यह है कि देश के टॉप 5 आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में बिहार के दो जिले भी शामिल है. इस बात की जानकारी आयोग द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई है. बिहार के दोनों जिलों में से एक पहले स्थान पर जगह बनाई है तो दूसरे ने चौथा स्थान हासिल किया है.
Delta Ranking 2023 : नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में टॉप पर खगड़िया, चौथे नंबर पर शेखपुरा
चैंपियन ऑफ चेंज डेल्टा रैंकिंग 2023 (Champion of Change Delta Ranking 2023) जारी कर दिया गया है. इस मौके पर 500 अकांक्षी प्रखंडो की घोषणा की गई है. वहीं देश के टॉप 5 आकांक्षी जिलों में बिहार के भी दो जिलों ने अपनी जगह बनाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में बिहार के 2 जिले : इस रैंकिंग में बिहार का खगड़िया पहले और शेखपुरा चौथे नंबर पर है, जबकि तीन अन्य जिलों में मध्यप्रदेश का दामोह, उत्तर प्रदेश का सोनभद्र और मणिपुर का चंदेल जिला शामिल है. इन जिलों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, वित्तीय स्थिति और आधारभूत संरचना जैसे प्रमुख क्षेत्रों को विकसित करने पर ध्यान दिया जाता है. शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य रूप से स्कूल में पढ़ाई, लाइब्रेरी की सुविधा और स्कूलों में आधारभूत संरचना शामिल है.
जिलों के प्रखंडों में विशेष सहायता: बता दें कि वर्ष 2018 में लागू आकांक्षी जिला कार्यक्रम में बिहार के कटिहार, बेगूसराय, शेखपुरा, अररिया, खगड़िया, पूर्णिया, औरंगाबाद, बांका, गया, जमुई, मुजफ्फरपुर और नवादा जिले शामिल हैं. केंद्र की इस घोषणा से बिहार के इन 13 जिलों के प्रखंडों में विशेष सहायता मिलती है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने देश के 588 प्रखंडों की भी घोषणा की है. इनमें 61 आकांक्षी प्रखंड बिहार के भी हैं. राज्य सरकार, केंद्र सरकार मिलकर यहां विशेष कार्यक्रम चलाएंगे. इन प्रखंडों का चयन में केंद्र के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत किया गया है.