पटनाः ग्रामीण इलाकों के नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर जारी है. ताजा मामला बिहटा थानाक्षेत्र का है जहां तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पटनाः तेज रफ्तार ने फिर से दो युवकों की ली जान - two died in road accident
बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव में एक अनियंत्रित छड़ लदे ट्रैक्टर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
![पटनाः तेज रफ्तार ने फिर से दो युवकों की ली जान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4342115-thumbnail-3x2-patna.jpg)
कन्हौली गांव की घटना
घटना बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव की है. बताया जा रहा है कि दौलतपुर सिमरी निवासी मोहम्मद सुल्तान उर्फ शिबू आलम अपने चचेरे बहनोई मोहम्मद ताज आलम के साथ अपनी दादी के यहाँ कन्हौली आया हुआ था. देर रात दादी के यहाँ से अपने घर लौटते समय पैनाठी मोड़ के पास एक अनियंत्रित छड़ लदे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों साले बहनोई की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस छानबीन में जुटी
घटना को अंजाम दे कर भाग रहे ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. वहीं दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. परिजनों की माने तो ट्रैक्टर ओवरलोडेड था और ट्रैक्टर का ड्राइवर शराब के नशे में था. इसलिए इतना बड़ा हादसा हुआ. इस संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है और ड्राइवर का मेडिकल जांच भी कराया जा रहा है. फिलहाल एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.