बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार : 3 जिलों में शादी के दौरान चली गोलियां, 2 की मौत

पटना: राज्य के तीन जिलों में बारात के दौरान गोलियां चलायी गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी है वहीं एक नर्तकी घायल है. कैमूर, बेतिया और सहरसा में यह घटनाएं हुई है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Mar 4, 2019, 3:37 PM IST

पटना: राज्य के तीन जिलों में बारात के दौरान गोलियां चलायी गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी है वहीं एक नर्तकी घायल है. कैमूर, बेतिया और सहरसा में यह घटनाएं हुई है.

खुशी का माहौल गम में हुआ तब्दील
बिहार में बहार है. गोलियों की बौछार है. दनादन गिरती लाश है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि आए दिन ये नजारा देखने को मिलता है. अब तो खुशी का माहौल भी गम में तब्दील हो जाता है.

नागिन की धुन नहीं बजायी तो हुई हत्या
शादी तो दो परिवारों का मिलन है. लेकिन इस मिलन में कुछ लोग इस तरह बेताब रहते हैं कि गोलियां बरसाने में लग जाते हैं. तभी तो कैमूर में बैंजो मास्टर ने नागिन की धुन नहीं बजायी तो उसकी हत्या कर दी गयी.

वीडियो.

सहरसा में भी बारात के दौरान हत्या
गोली की गूंज सहरसा में भी सुनाई पड़ी. जहां बारात जाने के दौरान एक शख्स की हत्या कर दी गयी. बेतिया के बगहा में भी फायरिंग के दौरान डांसर को गोली लग गयी. वह घायल है. कुल मिलाकर कहें तो बिहार में हर्ष फायरिंग के दौरान लोगों के मरने का सिलसिला जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details