पटना:जिले केबाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो युवक एक बाइक पर सवार होकर पटना से घर की ओर लौट रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ड्राइवर की लापरवाही से उन्हें रौंद दिया.
पटना में रफ्तार का कहर: ट्रक ने 2 बाइक सवार को रौंदा, घटनास्थल पर मौत - पटना में सड़क हादसा
पटना से घर आ रहे युवकों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारा, टक्कर से दोनों युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया. मौके से ट्रक ड्राइवर फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी.
अनियंत्रित ट्रक बना मौत का कारण
दोनों युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. सड़क दुर्घटना की खबर सुनते ही बाईपास और ट्रैफिक दोनों थाना पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस दोनों मृत युवकों को पोस्टमार्टम के लिये नालन्दा मेडिकल कॉलेज भेजा है.
ड्राइवर ट्रक लेकर हुआ फरार
मृत युवक की पहचान बाईपास थाना के जल्ला वाले हनुमान मंदिर निवासी सूरज और दीपक के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी. ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया.