बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम - शकूराबाद थाना क्षेत्र

बिहार के जहानाबाद और बेगूसराय में बिजली का करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद जहां परिवार में गम का माहौल है. वहीं मृतक के गांव में भी मायूसी छाई है. साल के पहले त्योहार की तैयारी में जुटे लोग घटना से मर्माहत हैं. पढ़ें पूरी खबर....

j
j

By

Published : Jan 14, 2022, 12:24 PM IST

जहानाबाद/बेगूसरायःमकर संक्रांति की धूमधाम के बीच बिहार के जहानाबाद और बेगूसराय में बिजली का करंट लगने से दो लोगों (Two Died By Electric Current In Bihar) की मौत हो गई. जहां जहानाबाद में करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति ने जान गंवाई. तो वहीं बेगूसराय में एक बच्चे की जान चली गई. घटना के बाद दोनों मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. वहीं गांव के लोगों में भी हादसे के बाद मायूसी छा गई.

ये भी पढ़ेंःभोजपुर में वार्ड सदस्य की बेटी को लगी गोली, भाई है जाप नेता

पहली घटना जहानाबाद के शकूराबाद थाना क्षेत्र (Shakurabad Police Station) के इंद्र बीघा गांव की है. जहां धर्मेंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति शुक्रवार को कृषि कार्य के लिए बधार जा रहा थे. तभी बिजली के तार की चपेट में आ गए. जिससे उनको करंट लग गया. व्यक्ति के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौरे और किसी तरह उन्हें बिजली के तार से अलग किया.

इसके बाद लोगों ने इलाज के लिए उन्हें रतनी फदरिपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों का कहना है कि यह व्यक्ति अत्यंत गरीब हैं और कृषि कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. इनकी मृत्यु होने के बाद परिवार पर विपत्ति की घड़ी आ गई है, इसलिए इनके परिजनों को सरकार द्वारा मुआवजा मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ें:SIWAN CRIME: पहले घर का एड्रेस पूछा.. बताते ही BJP नेता को ठोक दिया

वहीं, दूसरी घटना बेगूसराय के बीरपुर थाना क्षेत्र (Birpur Police Station) के वार्ड संख्या 12 पर्रा मंठ की है. जहां बिजली प्रवाहित अर्थिंग तार की चपेट में आने से एक पांचवी कक्षा के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रामप्रीत सहनी के 12 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार उर्फ टुपो कुमार के रूप में हुई है.

मृतक के दादा गुप्तेश्वर सहनी ने बताया कि वो गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे खेलने के लिए बच्चों के साथ गांव स्थित बगीचे में जा रहा था, तभी रास्ते में लगे बिजली के खम्भे की अर्थिंग तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. गुप्तेश्वर सहनी ने बताया कि साथ जा रहे बच्चों ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही बीरपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोर्स्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. जहां शुक्रवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं इस घटना के बाद गांव में मायूसी छाई हुई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details