बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दो बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत, दो की हालत नाजुक - road accident in Fantuha

मृतक की पहचान मिर्जापुर नोहटा निवासी नवल कुमार और संदीप कुमार के रूप में हुई है. दो अन्य घायलों की पहचान मिर्जापुर के नोहटा गांव के सचिन कुमार और सूरज कुमार के रूप में हुई है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 1, 2020, 3:17 AM IST

Updated : Feb 1, 2020, 9:58 AM IST

पटना: जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. इसमें दो लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामला जिले के फंतुहा-दनियावां एनएच 30 के रेलवे ओवर ब्रिज का है. बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार दो बाइक सवार की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इससे मौके पर ही एक की मौत हो गई, जबकी दूसरे की मौत फंतुहा पीएचसी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: खगड़िया पहुंचे पप्पू यादव, NRC और CAA के मुद्दे पर केन्द्र पर साधा निशाना

गांव में मचा कोहराम
मृतक की पहचान मिर्जापुर नोहटा निवासी नवल कुमार और संदीप कुमार के रूप में हुई है. दो अन्य घायलों की पहचान मिर्जापुर के नोहटा गांव के सचिन कुमार और सूरज कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details