बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अलग-अलग इलाकों से दो शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - फुलवारी शरीफ शव बरामद

पटना में अलग-अलग इलाकों से दो शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस उसकी पहचान और मौत के बारे में पता लगाने में जुटी है.

patna dead body recovered
patna dead body recovered

By

Published : Jan 12, 2021, 12:39 PM IST

पटना: फुलवारी शरीफ नगर थाना के उफरपूरा के पास विकास विहार कॉलोनी में सड़क किनारे से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फुलवारी थाना पुलिस ने आस-पास के लोगों से उसके बारे में पूछताछ की. लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र करीब चालीस साल होगी. एसएचओ आर.रहमान के अनुसार आस-पास के लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. पुलिस उसकी पहचान और मौत के बारे में पता लगाने में जुटी है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत कैसे हुई है, इसका पता लग सकता है. वहीं, परसा बाजार थाना के सिमरा गांव के बधार में भी एक युवक का शव बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें:बक्सर: 7 केन्द्रों पर लगेगा पहले चरण में कोरोना का टीका

जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने बधार में करीब 25 साल के अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details