पटनाः बिहार प्रदेश जदयू मुख्यालयमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और संगठन प्रभारियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 6 और 7 मार्च 2021 को जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में प्रदेश से मनोनीत सभी 243 विधानसभा प्रभारियों का प्रशिक्षण होगा.
हर कार्यकर्ता नीतीश कुमार के संस्कार का वाहक
जदयू केराष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इस दौरान कहा कि सोमवार को संपन्न हुए जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी एवं मुख्य जिला प्रवक्ताओं के प्रशिक्षण में साथियों की रुचि और उत्साह को देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है. इन तीन दिनों में जैसी सकारात्मक ऊर्जा देखने को मिली उससे इस विश्वास को बल मिलता है कि जदयू अपने विचार और व्यवहार में बाकी पार्टियों से भिन्न है. जदयू का हर समर्पित कार्यकर्ता नीतीश कुमार के संस्कार का वाहक है.
बदलते समय की जरूरतों को समझना जरूरी
आरसीपी सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान साथियों की जितनी दिलचस्पी व्यावहारिक समाजवाद में थी, उतनी ही उत्सुकता उन्होंने सोशल मीडिया की बारीकियों को समझने में दिखाई. यह बात स्वागतयोग्य है. अपनी जड़ों से जुड़े रहना जितना जरूरी है, उतना ही बदलते समय की जरूरतों को समझना भी है.