पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस लिया है. इसी क्रम में शनिवार को वर्चुअल माध्यम से बिहार बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत की गई. जिसमें दिल्ली, पटना और प्रदेश के अन्य जिलों के कार्यकर्ताओं ने विस चुनाव को लेकर मंथन किया.
भाजपा कार्यसमिति की दो दिवसीय वर्चुअल बैठक का आयोजन - वर्चुअल बैठक का आयोजन
बिहार इन दिनों बाढ़ और कोरोना संकट से जूझ रहा है. इसी दौरान विधानसभा चुनाव भी आयोजित होने हैं. जिसको देखते हुए भाजपा नेताओं चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी वजह से पहली बार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई है.
पहले दिन भूपेंद्र यादव ने की अध्यक्षता
बिहार इन दिनों बाढ़ और कोरोना संकट से जूझ रहा है. इसी दौरान विधानसभा चुनाव भी आयोजित होने हैं. जिसको देखते हुए भाजपा नेता चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी वजह से पहली बार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई है. वहीं वर्चुअल मिटिंग में पहले दिन भूपेंद्र यादव ने अध्यक्षता की.
विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन
वर्चुअल बैठक में भाजपा नेता श्री नारायण सिंह ने कहा कि बैठक 2 दिनों तक चलेगी. जिसमें बाढ़ और कोरोना संक्रमण को लेकर विचार किया जाएगा. इसके अलावा राजनीतिक प्रस्तावों और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा.