बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दो दिवसीय उलार धाम महोत्सव का समापन, कई लोगों को किया गया सम्मानित

दुल्हिन बाजार प्रखंड के उलार सूर्य मंदिर परिसर में दो दिवसीय उलार धाम महोत्सव सोमवार को संपन्न हुआ. महोत्सव के अंतिम दिन कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए.

उलार धाम महोत्सव का समापन

By

Published : Nov 25, 2019, 9:56 PM IST

पटना:बिहार सरकार की ओर से आयोजित दो दिवसीय उलार धाम महोत्सव सोमवार को संपन्न हुआ. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सरकार के कला संस्कृति विभाग की ओर से किया गया था. उलार धाम महोत्सव के अंतिम दिन कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. मौके पर पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे.

पालीगंज एसडीओ ने किया धन्यवाद

दुल्हिन बाजार प्रखंड के उलार सूर्य मंदिर परिसर में दो दिवसीय उलार धाम महोत्सव का आगाज रविवार को कला संस्कृति मंत्री विनोद कुमार, सांसद रामकृपाल यादव ने संयुक्त रूप से किया था. महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली छात्राओं ने दर्शकों का मन मोहा, उन्होंने कई नृत्य प्रस्तुत किए.

उलार धाम महोत्सव का समापन

यह भी पढ़ें:CM नीतीश ने किया राजगीर महोत्सव 2019 का शुभारंभ

लोगों को किया गया सम्मानित
उलार धाम महोत्सव के अंतिम दिन पालीगंज एसडीओ ने आयोजकों, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह सहित अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर एसडीओ ने कहा कि बिना सबके सहयोग के महोत्सव सफल नहीं हो पाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details