पटना:प्रदेश में दीपावली के दिन गोपालगंज और बेतिया में जहरीली शराब (Death Due to Drinking Poisonous Liquor in Bihar) पीने से 33 लोगों की जान जा चुकी है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी जहरीली शराब से मौत के मामले दो जिलों से सामने आए हैं. उसको लेकर शराबबंदी के दावे की कलई खुल गई है. जहरीली शराब से मौत मामले पर भाकपा माले (CPI-ML) ने सरकार से डिमांड किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्पाद मंत्री सुनील कुमार को अविलंब बर्खास्त करें.
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब मामले में उत्पाद मंत्री की सफाई- 'सच्चाई सबके सामने है... छुपाने जैसी कोई बात नहीं है'
भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि जहरीली शराब का कारोबार सरकार के संरक्षण में चल रहा है और अब तक प्रदेश में 3 दर्जन से अधिक लोगों की जहरीली शराब से मौत की सूचना है. कुणाल ने कहा कि जहरीली शराब से इस साल प्रदेश में 100 लोगों से अधिक की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें- बेतिया में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत, परिजनों से मिले नीतीश के मंत्री
"जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है. छुटपुट घटनाओं के मामले सामने नहीं आते हैं. ऐसे में वास्तविक संख्या इसकी काफी अधिक है. शराब का काला कारोबार सरकार के संरक्षण के बिना नहीं चल सकता है. अवैध शराब की जितने भी मामले आए हैं सरकार ने कभी भी बड़े शराब माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की है."-कुणाल, राज्य सचिव, भाकपा माले