बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: CPI की दो दिवसीय बैठक शुरू

पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पांडे ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. किस तरीके से पार्टी अपने संदेश को लोगों तक पहुंचाएगी, कौन सी सीट पर कौन से उम्मीदवार ज्यादा बेहतर होंगे, चुनाव प्रचार किस तरीके से होगा समेत विभिन्न मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी.

पटना
पटना

By

Published : Sep 5, 2020, 10:02 PM IST

पटना:बिहार में नवंबर महीने के पहले विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है. चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से सभी दल जुटे हुए हैं. इसी क्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भी एक्टिव मोड में आ गई है. शनिवार को पार्टी कार्यालय में दो दिवसीय बिहार राज्य कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पांडे ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. किस तरीके से पार्टी अपने संदेश को लोगों तक पहुंचाएगी, कौन सी सीट पर कौन से उम्मीदवार ज्यादा बेहतर होंगे और चुनाव प्रचार किस तरीके से होगा समेत विभिन्न मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी.

बैठक को संबोधित करते प्रदेश प्रभारी राम नरेश पांडे

'हमारा मकसद NDA को हराना'
राम नरेश पांडे ने आगे बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य एनडीए सरकार को हराना है. इसके लिए हमने राजद को अपनी सीटों की सूची भी सौंप दी है. वहीं अगर राजद उसमें भी कटौती करती है, तो हम कुर्बानी देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सीट मायने नहीं रखता है. बता दें कि पार्टी कार्यालय में दो दिवसीय बैठक ओम प्रकाश नारायण की अध्यक्षता में शुरू की गई. जिसमें पार्टी के तमाम नेता सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए और मास्क लगाकर शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details