बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर: बीएस कॉलेज में कराटे चैंपियनशिप का हुआ आगाज, 12 टीमों ने लिया हिस्सा

इंटर कॉलेज कराटे चैंपियनशिप 2019 के पहले दिन खिलाड़ियों ने अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीत अपने आगे के सफर को जारी रखा. इस प्रतियोगिता में पहले दिन महिला वर्ग में देवयानी कुमारी ने गोल्ड जीता.

बी एस कॉलेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज कराटे चैंपियनशिप का हुआ आगाज

By

Published : Aug 20, 2019, 8:08 AM IST

पटना : दानापुर के बी एस कॉलेज में सोमवार से दो दिवसीय इंटर कॉलेज कराटे चैंपियनशिप 2019 का आगाज हुआ. पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ गिरीश कुमार चौधरी, दानापुर विधायक आशा सिन्हा और दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर बी एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ जे के सिंह सहित तमाम शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे.

पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई प्रतियोगिता

महिला वर्ग में देवयानी कुमारी ने मारी बाजी
इंटर कॉलेज कराटे चैंपियनशिप 2019 के पहले दिन खिलाड़ियों ने अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीत अपने आगे के सफर को जारी रखा. इस प्रतियोगिता में पहले दिन महिला वर्ग में देवयानी कुमारी ने गोल्ड जीता, तो वहीं सरदार पटेल महिला कॉलेज की अपर्णा कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता. इसके साथ ही कॉलेज ऑफ कॉमर्स की रुचि रानी और शिखा कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

पुरुष वर्ग में सोजल ने जीता गोल्ड


पुरुष वर्ग में सोजल ने जीता गोल्ड
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में आलम इकबाल कॉलेज के सोजल ने गोल्ड जीता. तो वहीं एएन कॉलेज के आकाश कुमार ने सिल्वर मेडल जीता. इसके साथ ही नालन्दा कॉलेज के शिवम और बी एस कॉलेज के अजय ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस मौके पर खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे. खिलाड़ियों का कहना था कि ऐसे आयोजनों से उन्हें काफी फायदा पहुंचेगा. इस इंटर कॉलेज लेवल पर मैच खेलकर वो आगे यूनिवर्सिटी लेवल पर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम खेलने जा सकते हैं. जो उनके भविष्य के लिए काफी अच्छा होगा.

महिला वर्ग में देवयानी कुमारी ने मारी बाजी


चयनित खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय स्तर पर होगा चुनाव

इस मौके पर पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि इस टूर्नामेंट में चयनित खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय स्तर पर चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि कराटे एक ऐसी विधा है जिसे सीखकर आप अपना बचाव भी कर सकते है. उन्होंने कहा कि इस स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए पाटलिपुत्रा विश्वविधालय लगातार प्रयासरत है, और विशेषकर छात्राओं को इस खेल को अपनाने के लिए काफी जागरूक किया जा रहा है. डॉ गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि यूनिवर्सिटी की तरफ से खेल को बेहतर बनाने के लिए कोच की भी व्यवस्था की जा रही है. ताकि बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके.

बी एस कॉलेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज कराटे चैंपियनशिप का हुआ आगाज


स्थानीय विधायक हुईं शामिल
इस मौके पर स्थानीय विधायक आशा सिन्हा ने कहा कि कराटे जैसे खेल में लड़कियों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता देख अच्छा लग रहा है. अब वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतें और देश और राज्य का नाम रौशन करे. अब जरूरत है इस खेल में रुचि लेने वालों का मनोबल बढ़ाने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details