साइबर ठगों ने केरल की शिक्षिका को लगाया लाखों का चूना पटना:साइबर ठगी का एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पटना में बैठे दो युवक ने केरल की शिक्षिका के अकाउंट से लगभग 1 लाख 34 हजार की ठगी कर ली. मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले दो साइबर ठगों ने केरल की शिक्षिका से 1 लाख 34 हजार की ठगी कर ली है.
पढ़ें- बिहार के पूर्व DIG से की थी लाखों की ठगी.. 3 दिन के अंदर 5 गिरफ्तार
साइबर ठगों ने केरल की शिक्षिका को लगाया लाखों का चूना: महिला के द्वारा केरल पुलिस में इसकी शिकायत की गई थी. केरल की पुलिस जांच के क्रम में जिस अकाउंट में पैसा पहुंचा था, उसकी जांच करते हुए पटना पहुंची और पीरबहोर थाना की पुलिस के सहयोग से उन दोनों साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों ठग पीरबहोर थाना क्षेत्र के भवरपोखर के रहने वाले हैं जिनके नाम अमन कुमार 21 साल और सूरज कुमार 23 साल है.
25 फरवरी को की गई थी ठगी: मामला 25 फरवरी का है. दोनों साइबर ठगों के द्वारा 25 फरवरी को ही अपने अकाउंट में ठगी कर पैसा मंगाया गया था. जिसके बाद केरल पुलिस उसी समय से जांच में लगी थी. पीरबहोर थाना प्रभारी सविउल हक ने बताया कि केरल पुलिस पटना पहुंची है. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के भावर पोखर इलाके से 2 साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है.
"पटना से बैठकर केरल के लोगों को दोनों चूना लगा रहे थे. केरल पुलिस की टीम ने पीरबहोर पुलिस के सहयोग दोनों को गिरफ्तार किया है. मीरा नाथ नाम की शिक्षिका के अकाउंट से पैसे डेबिट किए गए थे. दोनों साइबर ठगों ने 25 फरवरी को घटना को अंजाम दिया था. दोनों को ट्रांजिट रिमांड के बाद केरल पुलिस अपने साथ ले जाएगी."- सवीउल हक, थानाध्यक्ष, पीरबहोर पटना