पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने एक सुर में नीतीश कुमार के निर्णय पर आपत्ति जताई है. सरकार के निर्णय पर सवाल खड़ा करते हुए तेजस्वी यादव और प्रेमचंद्र मिश्र समेत कई विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री ने मांग करते हुए कहा कि विधायक कोष से खर्च होने वाली दो करोड़ की राशि विधायकों के अपने क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर खर्च किया जाए.
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि पिछले वर्ष भी विधानमंडल के सदस्यों के विधायक कोष से राशि दी गई थी, उनमें से करीब 600 करोड़ की राशि की बंदरबांट हुई और इसका कोई फायदा विधान मंडल सदस्यों के अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नहीं मिला.
क्या कहते हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बार फिर मुख्यमंत्री ने विधायक और विधान पार्षद के कोष से दो करोड़ की राशि कोविड-19 पर खर्च करने की बात कही है. लेकिन हम यह चाहते हैं कि विधायक कोष से खर्च की जाने वाली दो करोड़ की राशि हर विधायक या सदस्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर खर्च की जाए और इस खर्च पर पूरी निगरानी रखी जाए.